I get a mail from congress today. I am copying pasting here.
——————————————————————————————-
Dear Friend.
For the past few days, our opponents have been trying to misguide you by saying that the economy is in shambles. Their argument is that India was shining under the NDA and growth has come to a halt under the UPA.
Here’s the truth.
These statistics have been taken from http://www. tradingeconomics.com/india/gdp , which keeps a close watch on economies across the world.
When the NDA came to power in 1998, India’s GDP stood at USD 423 Billion. When they were voted out in 2004, the GDP had grown to USD 617 Billion. Under the NDA, India’s GDP had grown by USD 194 Billion, which is an annual growth of about USD 32 Billion.
Today, India’s GDP is USD 1,841 Billion, an increase of USD 1,224 Billion. This means that under the UPA, India’s GDP has grown at USD 122 Billion every year.
The BSE Index of the Mumbai Stock Exchange is seen as an indicator of the country’s economic health. When the Congress-led UPA took over the government in 2004, the Sensex was at 5123.23 points. Today it is at 22551.49 points.
These aren’t mere figures, this is our report card. The economy has tripled in the past 10 years and the BSE Sensex has increased by around 4 times. Yet, our opponents never tire from saying that there has been no development.
We acknowledge that in the last two years, the pace of economic growth has slowed down a bit. But then who is responsible for it? Those who spared no opportunity to disrupt our Parliament, shouldn’t they be held responsible? We believe that debate must take place in Parliament, yet all they do is indulge in rhetoric in TV studios.
First, they slow the economy down and then they try to misguide the people by making it an election issue. Mere speeches and rhetoric cannot ensure the progress of a nation. For that, we need the right policies.
Before casting your vote, ask yourself one question. Has family moved forward in the past ten years?
You have moved forward, the country has moved forward. But the only policy of our opponents is to criticise us.
Jai Hind
Indian National Congress
——————————————————————————————-
निचे का लिखा हुआ शब्द कांग्रेस का है मेरा नहीं. मुझे आज एक मेल आया थे कांग्रेस के यहाँ से.
——————————————————————————————-
प्रिय मित्र,
पिछले कई दिनों से हमारे विरोधी दल यह दुष्प्रचार कर रहें हैं कि देश की अर्थवयवस्था चरमरा गई है। उनका आरोप है कि एनडीए के कार्यकाल के दौरान देश चमक रहा था और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में देश का विकास रुक गया है।
अब सच जानिए।
यह आंकड़े http://www.tradingeconomics. com/india/gdp से लिए गएं हैं जो दुनिया के सभी देशों की अर्थ व्यवस्था पर नज़र रखती है।
1998 में जब NDA ने सत्ता संभाली थी तो देश की GDP 423 Billion Dollar थी। 2004 में जब वो चुनाव हारे थे तो GDP 617 Billion Dollar थी। NDA के समय में भारत की अर्थव्यवस्था 194 Billion Dollar बढ़ी, जो सालाना लगभग 32 Billion Dollar के दर से बढ़ी।
आज भारत की GDP 1,841 Billion Dollar हो गई है यानि पिछले 10 सालों में हमारी सालाना GDP में 1,224 Billion Dollar की वृद्धी हुई है यानि दस सालों में हमने औसतन 122 Billion Dollar की दर से विकास किया।
मुम्बई का BSE Index देश की आर्थिक सेहत देखने का एक मापदंड़ हो सकता है। जब 2004 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार ने देश की कमान संभाली थी तो Sensex 5123.23 points पर था। आज यह 22551.49 points पर है।
यह महज़ आंकडें नहीं हैं, यह हमारा Report card है। दस साल में अर्थव्यवस्था तीन गुना बढ़ी, BSE Sensex में लगभग 4 गुना बढ़ोतरी हुई है, पर हमारे विरोधी अभी भी यह आरोप लगाते नहीं थकते कि देश में विकास नहीं हुआ।
हम मानतें हैं की पिछले 2 सालों में आर्थिक विकास की गति कुछ कम हुई है पर इसके लिए जिम्मेदार कौन है ? क्या वो लोग जिम्मेदार नहीं हैं जो किसी न किसी बात पर संसद के काम को रोक देतें हैं? हम कहतें हैं संसद में चर्चा करो पर बहस करने की बजाए वो केवल TV studios में बयानबाजी करतें हैं।
पहले यह लोग देश के विकास की गति को रोकतें हैं और फिर इसी को चुनावी मुद्दा बनाकर फिर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करतें हैं। भाषणों से देश का विकास नहीं होता, देश का विकास होता है सही नीतियों से।
इस बार वोट देनें से पहले आपने दिल पर हाथ रखकर खुद से एक सवाल पूछिएगा, दस साल में आपका परिवार कितना आगे बढ़ा?
आप आगे बढ़े हैं, देश आगे बढ़ा हैं। सिर्फ निन्दा करने कि नीति देश हित में नहीं है।
जय हिंद,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
——————————————————————————————-